बैकुंठी घाट हादसा: बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर जब्त करने फोर्स के साथ पहुंची पुलिस, पीड़ितों का माँग —“पहले आरोपी पकड़ो, फिर गाड़ी ले जाओ”
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- घुघली थाना क्षेत्र के बैकुंठी घाट पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पीड़ित परिवारों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम जब पुलिस बल के साथ बिना नंबर प्लेट की बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेने पहुंची, तो पीड़ित परिजनों ने तीखा विरोध दर्ज कराया। परिजनों ने दो टूक कहा—“पहले गाड़ी मालिक और फरार ड्राइवर को सामने लाइए, उसके बाद ही वाहन ले जाइए।” पीड़ितों का कहना है कि हादसे को आठ घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी हुई और न ही वाहन मालिक की पहचान सार्वजनिक की गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद चालक ने महिलाओं के साथ मारपीट की, धक्का दिया और दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गया, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से यह भी सवाल उठाया कि घाट क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट और अवैध रूप से बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आखिर कैसे खुलेआम संचालित हो रही थी। क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी, या फिर अवैध बालू कारोबार पर जानबूझकर आंख मूंद ली गई थी? करीब आधे घंटे तक चले विरोध और बहस के बाद पुलिस के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने दावा किया कि ट्रैक्टर मालिक और फरार चालक की पहचान कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि घुघली नगर के वार्ड संख्या-6 निवासी अलका विश्वकर्मा (23), शशिबाला (33), सरोज देवी (42), वंदना (45), दो वर्षीय मासूम शिवांश तथा बुजुर्ग चम्पा देवी की मृत्यु के बाद दासगात्र के दिन बैकुंठी घाट पर स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से पीछे की जा रही बिना नंबर प्लेट की स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सभी को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि सभी पीड़ित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह घटना एक बार फिर अवैध बालू खनन, बिना नंबर प्लेट वाहनों और प्रशासनिक लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े करती है। पीड़ित परिवार अब सिर्फ एक ही मांग पर अड़े हैं—दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल